भारत आएंगे मैनचेस्टर युनाइटेड के महान फुटबॉलर नेमान्या विदिक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018, 6:38 PM (IST)

मुंबई। मैनचेस्टर युनाइटेड के महान खिलाड़ी नेमान्या विदिक यहां 22 और 23 फरवरी को होने वाले फुटबॉल मूवमेंट के तीसरे संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के प्रबंध निदेशक रिचर्ड मास्टर्स, भारत और दक्षिण एशिया में ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग के महानिदेशक, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

विदिक ने कहा कि यह भारत में फुटबॉल के लिए रोमांचक समय है। एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में मैंने केवल ईपीएल के लिए जुनून ही नहीं देखा बल्कि यह भी देखा की कैसे फुटबॉल सकारात्मक रूप से विश्व के विभिन्न समुदायों पर प्रभाव डालता है। विडिक ने आगे कहा कि मैं अपने प्रीमियर लीग के अनुभवों को अगले सप्ताह फुटबॉल मूवमेंट सम्मेलन में लाने के लिए उत्सुक हूं।

प्रीमियर लीग (ईपीएल) के प्रबंध निदेशक रिचर्ड मास्टर्स ने कहा कि आईएसएल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता, हाल ही में समाप्त हुए अंडर-17 फीफा विश्व कप की सफलता और लाखों भावुक प्रीमियर लीग प्रशंसक भारत की फुटबॉल में बढ़ती रुचि को दर्शाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एटीके को हरा उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगा मुंबई

कोलकाता।
मुंबई सिटी एफसी को रविवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेजबान एटीके से भिडऩा है। मौजूदा चैम्पियन के हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी हैं लेकिन मुम्बई के पास अभी भी मौका है। मुम्बई को हालांकि अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे और इस मुहिम की शुरुआत उसे एटीके के खिलाफ ही करनी होगी।

इस सीजन में मुम्बई का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एलेक्सजेंडर गुइमारेस की इस टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है लेकिन इसके बावजूद अगर सबकुछ ठीक रहा तो यह अंतिम-4 में जगह बना सकती है। यह टीम 14 मैचों से 17 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में अभी सातवें स्थान पर है।

आगे के लिए मुम्बई को अपने अच्छे खेल के अलावा दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन के लिए प्रार्थना करनी होगी। दूसरी ओर, दो बार के चैम्पियन के लिए आगे का रास्ता बंद हो चुका है और अब उसका एकमात्र लक्ष्य बाकी बचे मैच जीतते हुए तालिका में बेहतर स्थान पाना होगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....