एफए कप : चेल्सी ने हल सिटी को हरा बनाई अंतिम-8 में जगह

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018, 6:03 PM (IST)

लंदन। इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने प्रतिष्ठित एफए कप के पांचवें दौर में हल सिटी को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बीबीसी के अनुसार, इस सत्र में अब तक खराब फॉर्म से जूझ रहे विलियन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाते हुए दो गोल दागे।

मैच के शुरुआत से ही चेल्सी मेहमान टीम पर हावी नजर आई और विलियन ने दूसरे मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मेजबान टीम के फारवर्ड प्रेडो रोर्डिगेज ने 27वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके पांच मिनट बाद विलियन ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और मेजबान टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।

पहला हाफ समाप्त होने से पहले स्ट्राइकर ओलिवर जिरू ने गोल दागकर मेजबान टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया। दूसरे हाफ में हल सिटी ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह चेल्सी के मजबूत डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जर्मन लीग : मेंज ने हेर्था बर्लिन को 2-0 से हराया

बर्लिन।
जर्मन लीग के 23वें दौर के मुकाबले में शुक्रवार को यहां मेन्ज ने मेजबान टीम हेर्था बर्लिन को 2-0 से मात दी। रोबिन क्वाइसोन के दो गोलों की बदौलत मेन्ज ने पिछले चार मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को रोका। बर्लिन ने मैच में ज्यादा देर तक बॉल अपने पास रखी लेकिन वह मेन्ज के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।

बर्लिन के फॉरवर्ड खिलाडिय़ों की गलतियों का फायदा उठाते हुए मैच के 40वें मिनट में क्वाइसोन ने गोल कर मेहमान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद, क्वाइसोन ने 65वें मिनट में मैच को अपना दूसरा गोल कर मेन्ज की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत के बाद मेन्ज अंक तालिका में 23 अंकों के साथ 16वें स्थान पर काबिज है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...