एडेन मार्कराम ने माना, इस मामले में पीछे रह गया दक्षिण अफ्रीका

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018, 5:25 PM (IST)

सेंचुरियन। भारत के खिलाफ खेली गई छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-5 से मात खाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा है कि यह उनकी टीम के लिए काफी मुश्किल सीरीज रही जो उन्हें अपने आपमें झांकने की सीख दे गई।

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने का इतिहास रचा। भारत ने शुक्रवार को खेले सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान टीम को आठ विकेट से करारी हार सौंपी। इस मैच के बाद मार्कराम ने कहा कि यह हमारे लिए काफी मुश्किल सीरीज रही।

इस पर हमें विचार करना होगा और देखना होगा कि हमने कहां गलती की और हम कहां बेहतर कर सकते थे। मार्कराम ने कहा कि भारत ने मिले मौकों का बखूबी फायदा उठाया जहां उनकी टीम पीछे रह गई। मेजबान टीम के कप्तान ने कहा कि उन्होंने मौकों का फायदा उठाया और हम यह नहीं कर पाए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसी तरह हम सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। हम इस सीरीज से कुछ सकारात्मक सीखने की कोशिश करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पहले मैच के बाद चोटिल हो जाने के कारण मार्कराम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वनडे सीरीज के बाद रविवार से दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसमें जीन पॉल डुमिनी टीम की कप्तानी करेंगे।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...