उपचुनाव: फूलपुर से मनीष मिश्रा और गोरखपुर से सुरहिता चटर्जी बनीं कांग्रेस प्रत्याशी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 17 फ़रवरी 2018, 12:53 PM (IST)

अमरीश मनीष शुक्ला,इलाहाबाद,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए है। फूलपुर से यूपी कांग्रेस के महामंत्री मनीष मिश्रा को टिकट दिया गया है, जबकि गोरखपुर से सुरहिता चटर्जी कांग्रेस की प्रत्याशी बनी है।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने ट्वीट करते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की जानकारी दी है और अटकलों के चल रहे दौर को समाप्त कर दिया है। बता दें कि मनीष मिश्रा वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हैं, उनके पिता जेएन मिश्रा आईएएस ऑफिसर थे, उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव की जिम्मेदारी निभाई थी। कांग्रेस से इनका बहुत पुराना नाता है और उसी का परिणाम है कि उपचुनाव में मनीष मिश्रा को देश की सबसे हॉट सीट फूलपुर का कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुरहिता चटर्जी मूल रूप से ब्राह्मण परिवार में जन्मी और की ही रहने वाली हैं । कालांतर में इन्होंने डॉक्टर वजाहत करीम से शादी कर ली और सुरहिता चटर्जी करीम बन गई । वर्ष 2012 में यह गोरखपुर से मेयर पद का चुनाव भी लड़ चुकी हैं और अब इन्हें कांग्रेस ने गोरखपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है । यह दोनों प्रत्याशी कांग्रेस की उम्मीदों पर कितना खरा साबित होंगे यह तो वक्त बताएगा, लेकिन कांग्रेस पर नजर टिकाए सभी दलों के लिए अब चुनौती बिल्कुल सामने है जिससे अब भाजपा और सपा को पार पाना होगा।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी