तथ्यहीन आरोप लगाकर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा सरकार : पायलट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018, 8:15 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ओछे हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है।

पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विधानसभा में विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती है और हर प्रकार के हथकंडे अपनाकर विपक्ष को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बजरी खनन, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करना चाहता है, परंतु अनर्गल आरोप लगाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। नेता प्रतिपक्ष कथित वीडियो पर अपना पक्ष रखना चाहते थे, परंतु सदन में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने तक नहीं दिया, जो बताता है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि अपनी कमजोरियों को दबाने के लिए संख्या बल के आधार पर सच्चाई को उजागर करने वालों की आवाज दबाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में 6 वर्षीय मासूम के साथ ज्यादती के बाद निर्मम हत्या का प्रकरण सामने आया है, इसी प्रकार खननकर्ताओं द्वारा एक व्यक्ति को सरेआम मार दिया गया और इसी प्रकार प्रतिदिन लूटपाट व डकैती की घटनाएं सरकार की कार्यप्रणाली का जीता-जागता उदाहरण हैं। इन सभी मुद्दों पर विपक्ष सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करना चाहता है, परंतु सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए गैर मुद्दों को तूल दे रही है और सदन में जवाबदेही से मुंह चुरा रही है। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से जीती भाजपा ने जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाई है। उसी का परिणाम है कि विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनावों में भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और आगामी समय में भी झूठ व फरेब की राजनीति करने वाली भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे