पिछली 5 सीरीज के अंतिम वनडे में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018, 5:09 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने मेजबान टीम के हाथों तीन मैच की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा दी। हालांकि टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी करने में सफल रही। वह सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा चुकी है।

भारत ने डरबन में पहले वनडे में 6 विकेट से, सेंचुरियन में दूसरे वनडे में 9 विकेट से, केपटाउन में तीसरे वनडे में 124 रन से और पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवें वनडे में 73 रन से जीत हासिल की। उसे जोहानसबर्ग में खेले गए चौथे वनडे में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

अब हम नजर डालेंगे भारत की पिछली 5 वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबलों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 17 दिसंबर 2017
कहां : विशाखापट्टनम
नतीजा : भारत ने श्रीलंका को 107 गेंदों पहले 8 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : कुलदीप यादव (42/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

2

कब : 29 अक्टूबर 2017
कहां : कानपुर
नतीजा : भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया
मैन ऑफ द मैच : रोहित शर्मा (147 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

3

कब : 1 अक्टूबर 2017
कहां : नागपुर
नतीजा : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 43 गेंदों पहले 7 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : रोहित शर्मा (125 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

कब : 3 सितंबर 2017
कहां : कोलंबो
नतीजा : भारत ने श्रीलंका को 21 गेंदों पहले 6 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : भुवनेश्वर कुमार (42/5 विकेट)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

5

कब : 6 जुलाई 2017
कहां : किंगस्टन
नतीजा : भारत ने वेस्टइंडीज को 79 गेंदों पहले 8 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : विराट कोहली (नाबाद 111 रन)

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...