खनन माफियाओं के हमले में सरपंच रघुवीर मीना की मौत, हत्या का मामला दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 8:09 PM (IST)

सवाई माधोपुर। अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई के दौरान खनन माफिया ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान खनन माफिया की ओर से किए गए पथराव में उपखंड मुख्यालय बौंली के ग्राम हथडोली के सरपंच रघुवीर मीना घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में बौंली अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सरपंच रघुवीर मीना ने उनके पंचायत क्षेत्र मे अवैध खनन की सूचना खनन विभाग की टीम को दी थी। इसके बाद खनन विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची। इस दौरान सरपंच रघुवीर मीना पर हमला कर दिया गया। उन्हें गंभीर हालत मे बौंली अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी मौत हो गई। खनन विभाग ने मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक संपत सिंह, बौंली एसएचओ सतीश वर्मा व मलारना एसएचओ विजेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पुहंचे। अतिसंवेदनशीलता की संभावना को देखते हुए मौके पर आरएसी बुलवाई गई। खनन विभाग के अधिकारी घटना को लेकर अभी चुप्पी साधे हुए हैं।


ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख

जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान खनिज विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश माली भी मौके पर मौजूद थे। टीम जब खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने आगे बढ़ी तभी कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। इसमें सरपंच रघुवीर मीना गंभीर घायल हो गए।

पहले कई बार उठा चुके थे खनन के खिलाफ आवाज




ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

सरपंच रघुवीर मीना द्वारा पंचायत क्षेत्र में दबंगों द्वारा किए गए सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण के मामले को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किए गए। जिला प्रशासन को भी अवगत कराया और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी, लेकिन तो जिला प्रशासन अवैध बजरी खनन को रोक पाया और न ही सिवायचक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा सका। ऐसे में सरपंच मीणा लगातार इस मामले को लेकर संघर्षरत थे। इसी के चलते देर रात सरपंच मीना को अपनी जान गंवानी पड़ी।


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

पुलिस उपाधीक्षक संपत सिंह ने बताया कि इस संबंध में सरपंच रघुवीर मीना के भाई ने बौंली थाने में करीब 7 लोगों के खिलाफ नामजद और एक दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

परिजनों ने किया प्रदर्शन



ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह

जयपुर से सरपंच रघुवीर मीना का शव बौंली पहुंचने पर परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, सरपंच रघुवीर मीना के परिजनों को तत्काल 25 लाख का मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने तथा जिस सिवायचक जमीन पर अवैध खनन माफिया के खिलाफ लड़ते हुए उनकी मौत हुई, उसे अतिक्रमण मुक्त करवाकर सरपंच रघुवीर मीना की याद में पेड़ पौधे लगाए जाने के साथ स्थायी तौर पर सिवायचक जमीन पर आरएससी की टुकड़ी तैनात करने की मांग की। इसके अलावा खनन की सूचना प्रशासन को देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के चलते बौंली थाना स्टाफ को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है। इस मामले में लालसोट विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की।


ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!