नेशनल हैंडलूम एक्सपो में नायाब हैंडलूम उत्पादों को देख चकित हैं जयपुराइट्स

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 7:27 PM (IST)

जयपुर। जयपुराइट्स एक से बढ़कर एक नायाब हैंडलूम उत्पादों को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों तरह-तरह के हैंडलूम उत्पादों की जानकारी लेकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे हैं। यह सब कुछ देखने को मिल रहा है अमरूदों के बाग में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो में।
हैंडलूम एक्सपो में ढाई लाख रुपए का गलीचा जयपुराइट्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां 500 रुपए से लेकर ढाई लाख तक के एक से एक नायाब कालीन बिक्री के लिए प्रदर्शित किए गए हैं। नेशनल हैंडलूम एक्सपो में देशभर की बुनकर समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक हैंडलूम उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।

यूपी से आए भदोही हैंडलूम समिति के असलम ने बताया कि कालीन की प्राचीनतम परसियन परंपरा आज भी हिन्दुस्तान में सजीव है और राजस्थान में जयपुर और यूपी के भदोही सहित बहुत से स्थानों पर कालीन का काम हो रहा है। कालीन परंपरा की जानकारी देते हुए बताया कि वायलेंस वीविंग और हैंडनॉट वीविंग का काम काफी मुश्किल और मेहनतभरा होता है। प्रतिवर्ग इंच काम में 6500 तक नॉट लगे होते हैं। कश्मीरी, बीकानेरी, मेरिनो, तिब्बती भदोही वूल के साथ ही सूमी वूलन, कश्मीरी सिल्क के साथ ही अब एक्रेलिक और प्लास्टिक बेस कारपेट भी बनने लगी हैं। इसके अलावा अब मशीनों से भी तैयार कारपेट बाजार में आने लगी हैं, जो सस्ते होने के साथ ही गुणवत्ता में भी खरी नहीं होते।

असलम ने बताया कि पर्सीयन, मॉडर्न, जियोमेटिरिकल, इंबोज बरजास्ता, डबल पलईवूल और हार्टवीट्स डिजाइन के कारपेट बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज भी मुगल डिजाइन के कारपेट की अलग ही पहचान है। एक्सपों में विभिन्न साइजों व डिजाइनों और गुणवत्ता की चार-पांच स्टॉले होने से प्रतिस्पर्धा भी बनी हुई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूपीएस के प्रभारी संयुक्त निदेशक संजीव सक्सेना और चिम्मनलाल वर्मा ने बताया कि हैंडलूम उत्पादों के प्रति जयपुरवासियों का जबर्दस्त रेस्पांस देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से देश के हैंडलूम और हैंडलूम कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के एक्सपो बारी-बारी से देशभर में आयोजित किए जाते हैं। जयपुर में यह एक्सपो चार साल बाद लगा है।


ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके