भीलवाड़ा के बलाई खेड़ा में विषाक्त भोजन मामला पोषाहार से जुड़ा नहीं : भदेल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 5:29 PM (IST)

भीलवाड़ा। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि भीलवाड़ा के बलाईखेड़ा में विषाक्त भोजन खाने से हुई 5 लोगों की मृत्यु के मामले में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक भोजन बनाने में आंगनबाड़ी केंद्र से लाए गए आटे के इस्तेमाल का प्रश्न है तो आंगनबाड़ी का पोषाहार पूरे गांव में वितरित होता है एवं पूरे गांव में पोषाहार खाने से किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होने की कोई सूचना नहीं है।

भदेल ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह घटना निःसंदेह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को हुई इस घटना में चिकित्सकों द्वारा सेल्फॉस की गोलियां, जो अनाज को खराब होने से बचाने के लिए प्रयोग की जाती हैं, गलती से खाए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच करवाई जा रही है एवं एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे