क्या अंतिम वनडे में आएगा रोमांच? 4 टाई मुकाबले हुए हैं यहां, भारत...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018, 5:10 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने छह मैच की वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

अब तक खेले गए सभी 5 वनडे एकतरफा ही साबित हुए हैं। भारत ने डरबन में खेला गया पहला वनडे 27 गेंदों पहले 6 विकेट से, सेंचुरियन में दूसरा वनडे 177 गेंदों पहले 9 विकेट से, केपटाउन में तीसरा वनडे 124 रन से और पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवां वनडे 73 रन से जीता। दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र जीत जोहानसबर्ग में चौथे वनडे में मिली, जहां उसने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 15 गेंदों पहले 5 विकेट से विजय दर्ज की।

अब अंतिम वनडे 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि यह रोमांचक मुकाबला होगा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका में अब तक चार वनडे टाई रहे हैं। इनमें से एक भारत ने भी खेला है।

अब हम नजर डालेंगे दक्षिण अफ्रीका में खेले गए चार वनडे टाई मुकाबलों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 27 जनवरी 1997
कहां : पर्ल
जिम्बाब्वे : 50 ओवर में 236/8 रन
भारत : 49.5 ओवर में 236 रन
मैन ऑफ द मैच : रोबिन सिंह (33/0 विकेट, 48 रन), एडो ब्रेंडिस (41/5 विकेट)


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

2

कब : 27 मार्च 2002
कहां : पोशफेस्ट्रूम
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 259/7 रन
ऑस्ट्रेलिया : 50 ओवर में 259/9 रन
मैन ऑफ द मैच : जिम्मी माहेर (नाबाद 43 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

3

कब : 3 मार्च 2003
कहां : डरबन
श्रीलंका : 50 ओवर में 268/9 रन
दक्षिण अफ्रीका : 45 ओवर में 229/6 रन
मैन ऑफ द मैच : मर्वन अट्टापट्टू (124 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

कब : 2 फरवरी 2005
कहां : ब्लोमफोंटेन
इंग्लैंड : 50 ओवर में 270/5 रन
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 270/8 रन
मैन ऑफ द मैच : केविन पीटरसन (नाबाद 108 रन)

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...