12 औद्योगिक सम्पदाओं को एचएसआईआईडीसी हस्तांतरित किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 9:51 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, कुरूक्षेत्र, मुरथल, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, रोज-का-मेव और सिरसा में स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की शेष 12 औद्योगिक सम्पदाओं को हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसरंचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की हैे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की दो औद्योगिक सम्पदाओं नामत: एमआईई बहादुरगढ़ और धारूहेड़ा को एचएसआईआईडीसी को हस्तांतरित करने की स्वीकृति पहले ही दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे