हिंडौन सिटी में ई-मित्र सेवा केन्द्रों और डीडराइटरों पर छापा, दस्तावेज, स्टांप व मोहरें जब्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 8:30 PM (IST)

करौली। हिंडौन सिटी सिटी के तहसील परिसर के आसपास संचालित ई-मित्र सेवा केन्द्रों व डीडराइटरों पर एडीएम राजनारायण शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दस्तावेज, स्टांप व मोहरों को जब्त कर दुकानें सीज कर दी गईं। अचानक हुई कार्रवाई से ई-मित्र संचालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस भी मौजूद रही।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजनारायण शर्मा ने बताया कि आए दिन ई-मित्र केंद्र संचालकों के उपभोक्ताओं से अधिक पैसे लेने, फर्जी मोहर काम में लेने, अधिक स्टांप रखने, फर्जी फोटो, आईडी व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर जिला प्रशासन व तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर पांच ई-मित्र केन्द्रों, 7 डीडराइटरों, 11 स्टांप वेंडर पर छापामार कार्रवाई की गई और दो दुकानें सीज कर चार के रिकॉर्ड जब्त किए गए। इसके अलावा वहां रखे सभी आवेदन, दस्तावेज, मोहर, स्टांप आदि जब्त कर दुकानें सीज कर दी गईं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रशासन इन दस्तावेजों की जांच करेगा तथा दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। इससे पूर्व एडीएम ने तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाई और एक साथ सभी दुकानों पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग



ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार