दक्षिण कोरिया में गहराया रोजगार का संकट, 10 लाख लोग बेरोजगार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 8:11 PM (IST)

सियोल। दक्षिण कोरिया में इस साल के पहले ही महीने बेरोजगारी चरम स्तर पर पहुंच गया। वहां की सरकार की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि बेकारी के दौर से गुजर रहे लोगों की तादाद 3.7 फीसदी बढ़कर 10 लाख से ज्यादा हो गई है।

दक्षिण कोरिया में पिछले साल की जनवरी के मुकाबले इस साल जनवरी में बेरोजगार लोगों की संख्या में 12,000 का इजाफा हुआ और बेरोजगारी का कुल आंकड़ा बढ़कर 10.2 लाख हो गया। पिछले सात महीने में बेकार लोगों की आबादी में 10 लाख का इजाफा हुआ है।

हालांकि बेरोजगारी वृद्धि दर पिछले साल के मुकाबले 3.7 फीसदी पर स्थिर रही लेकिन 15 से 29 साल के युवाओं में बेकारी की दर 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8.7 फीसदी दर्ज की गई।

पिछले साल मई में सत्ता में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मूल जेई-इन ने युवा पीढ़ी को अच्छी नौकरी देने का संकल्प लिया था। मून ने नए साल पर भी कहा था कि नौकरी के अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकता होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे