स्वाइन फ्लू, डेंगू की जांच के लिए आएंगी मशीनें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 4:44 PM (IST)

कोटा। मेडिकल कॉलेज कोटा में स्वाइन फ्लू व डेंगू की जांच के लिए दो मशीनें आएंगी। स्वाइन फ्लू की जांच के लिए कॉलेज से जुड़े लैब में पहले से एक मशीन उपलब्ध है। लेकिन, जांच में समय लगने के कारण एक अौर मशीन की आवश्यकता पिछले काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। वहीं, डेंगू की जांच के लिए एलाइजा रीडर मंगवाया जा रहा है।

नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि पिछले दिनों आरएमआरएस की बैठक में स्वाइन फ्लू की जांच के लिए एक अौर मशीन खरीदने का फैसला लिया गया था। पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के प्रकोप के दौरान जांच में समय लगने से कई मामले ऐसे सामने आए थे, जिसमें मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट मिली थी।

जांच रिपोर्ट मरीज को कुछ समय में मिल जाए, इसको देखते हुए स्वाइन फ्लू जांच की एक अौर मशीन खरीदी जा रही है। मशीन क्रय करने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। डेंगू की जांच के लिए एलाइजा रीडर मशीन को भी खरीदा जाएगा। इसकी खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे