युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 4:02 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैच की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए 5वें वनडे में 73 रन से जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम 4-1 से आगे हो गई।

भारत को सीरीज जिताने में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव की भूमिका खास रही है। दोनों ने अब तक 5 मैच में कुल 30 विकेट चटकाए हैं। यह किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारतीय स्पिनर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कुलदीप ने 11.56 के औसत से 16 और चहल ने 16.00 के औसत से 14 विकेट लिए हैं। यह जोड़ी वांडरर्स में खेले गए चौथे वनडे में नहीं चली और वहां भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। वैसे 27 वर्षीय चहल अब तक 22 वनडे में 41 और 23 वर्षीय कुलदीप 19 वनडे में 38 विकेट ले चुके हैं।

अब हम देखेंगे 5 और मौके जब किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारतीय स्पिनर्स ने झटके सर्वाधिक विकेट :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : मार्च-अप्रैल 2006
मेजबान : भारत
विरुद्ध : इंग्लैंड
वनडे : 6
भारतीय स्पिनर्स के विकेट : 27
टॉप स्पिनर : हरभजन सिंह (12 विकेट)


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

2

कब : अक्टूबर 2016
मेजबान : भारत
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
वनडे : 5
भारतीय स्पिनर्स के विकेट : 26
टॉप स्पिनर : अमित मिश्रा (15 विकेट)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

3

कब : दिसंबर-जनवरी 1987-88
मेजबान : भारत
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
वनडे : 7
भारतीय स्पिनर्स के विकेट : 24
टॉप स्पिनर : रवि शास्त्री (9 विकेट)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

4

कब : मार्च 2000
मेजबान : भारत
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
वनडे : 5
भारतीय स्पिनर्स के विकेट : 24
टॉप स्पिनर : सुनील जोशी (8 विकेट)


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

5

कब : नवंबर-दिसंबर 2010
मेजबान : भारत
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
वनडे : 5
भारतीय स्पिनर्स के विकेट : 24
टॉप स्पिनर : रविचंद्रन अश्विन (11 विकेट)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....