फतेहपुर (सीकर) के ट्रोमा सेंटर में अधिकतर पदों पर कार्यरत हैं चिकित्सक : सराफ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 4:00 PM (IST)

सीकर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि फतेहपुर (सीकर) में ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों के 6 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 5 पर चिकित्सक कार्यरत हैं। साथ ही नर्सिंग स्टाफ के 5 पद स्वीकृत हैं, जिनके विरुद्ध 7 नर्स कार्यरत हैं।

सराफ प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा के मूल प्रश्न के जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश 4 जून, 2010 द्वारा सीकर जिले के फतेहपुर में ट्रोमा सेंटर खोलने की स्वीकृति जारी की गई।

उन्होंने आदेश की प्रति सदन के पटल पर रखी। सराफ ने बताया कि इस ट्रोमा सेंटर के भवन का निर्माण 30 जनवरी, 2012 को पूर्ण कर 8 फरवरी, 2012 को विभाग को हैंडओवर किया गया। उन्होंने बताया कि इसका संचालन 4 अप्रैल, 2012 से शुरू हुआ। सराफ ने कहा कि इस ट्रोमा सेंटर पर 131.58 लाख रुपए की कुल लागत आई।

सराफ ने इस ट्रोमा सेंटर पर स्थापित उपकरणों की सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि ट्रोमा यूनिट में अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण क्र.सं. 1 से 4 का उपयोग नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष उपकरणों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे