वेलेन्टाइन डे का छात्र संगठनों ने किया विरोध, कार्ड्स की जलाई होली

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018, 2:40 PM (IST)

करौली। कॉलेज के छात्र संगठनों ने वेलेन्टाइन डे के विरोध में ग्रिटिंग पुराने कलेक्ट्री सर्किल पर कार्डो की होली जला कर विरोध प्रकट किया। इस दौरान युवाओं ने वेलेन्टाइन डे को देश की संस्कृति का विरोधी बताया। वही आज का दिन मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाया।

एसटीएससी छात्र संघ प्रदेशाध्यक्ष धर्म मीणा ने बताया की देश भर में वेलेन्टाइन डे मनाया जा रहा है। जो देश की संस्कृति के खिलाफ है। आज के युवा वेलेन्टाइन डे के चक्कर में भारतीय संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

देश के युवाओ को देश की संस्कृति से जोडे रखने के लिए आज के दिन को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाने की भी युवाओ से अपील की। इस दौरान युवाओ ने ग्रिटिंग कार्डो की होली जला कर विरोध प्रकट किया। वही वेलेन्टाइन डे के विरोध में और मातृ पितृ दिवस के पक्ष में जम कर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

यहॉ गौरतलब हैं की बीते सालो से जहॉ एक ओर युवाओं में वेलेन्टाइन डे मनाने और डेट पर जाने का चलन बढा हैं। तो वही दूसरी ओर कुछ युवा इसका विरोध भी करने लगें है। जिसके पक्ष में देश की संस्कृति और संस्कारो की दुहाई देतें है।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...