पानी नहीं मिला तो सड़क पर उतरीं महिलाएं, भरतपुर-जयपुर मार्ग किया जाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 10:29 PM (IST)

भरतपुर। शहर के वार्ड नं. 7 में पीने के पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं ने लोहागढ़ स्टेडियम के सामने भरतपुर-जयपुर मार्ग पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही अटल बंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया।

मामला शहर के वार्ड नंबर 7 का है। जसवंतनगर कॉलोनी के लोगों को काफी समय से पीने का पानी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। मंगलवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और कॉलोनी की सैकड़ों महिलाएं रोड पर उतर आईं। महिलाओं ने सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जाम की सूचना मिलते ही अटल बंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं अड़ी रहीं। इसके बाद जलदाय विभाग के सहायक अभियनता रविन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी महिलाओं को शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन डलवाने और बड़ी पानी की टंकी बनवाने का आश्वासन दिया।


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है