अवैध बजरी खनन रोकने की मांग पर कांग्रेस देगी विधानसभा पर धरना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 9:24 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में अवैध बजरी खनन व बजरी की कालाबाजारी रोकने और सस्ती बजरी उपलब्ध करवाने की मांग पर 15 फरवरी को सुबह 9:30 बजे विधानसभा पर धरना दिया जाएगा। धरने को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल सहित प्रमुख कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि 9 दिन से कांग्रेस की ओर से सरकार द्वारा कालाबाजारी व अवैध बजरी खनन को संरक्षण दिए जाने के खिलाफ राजधानी की विभिन्न चौखटियों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रदेश में बजरी खनन पर रोक लगने से बेरोजगार हुए श्रमिक शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को विधानसभा पर धरना दिया जाएगा और सरकार पर वैध बजरी खनन शुरू करवाने तथा अवैध बजरी खनन व बजरी की कालाबाजारी रोकने के लिए दबाव बनाया जाएगा। साथ ही बेरोजगारी के मार झेल रहे लोगों की आजीविका सुनिश्चित करने की मांग रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे