उपभोक्ता अब घर बैठे ले सकेंगे डाकघर की सेवाएं...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 8:22 PM (IST)

जयपुर। अब जयपुर शहर के सभी ग्राहक ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। भारतीय डाक विभाग के राजस्थान परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बृज बिहारी दवे एवं निदेषक दुष्यंत मुद्गल ने मंगलवार को जयपुर शहर की डाकघर ग्राहक सेवाओं को डिजिटलाइज्ड किया।

इस अवसर पर परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बीबी दवे ने बताया कि 163 साल में डाक विभाग काफी अपडेट हुआ है और आगे भी होगा। डाक विभाग की भूमिका सिर्फ चिट्ठी-पत्री, मनीऑर्डर तक सीमित नहीं रही, बल्कि बैंकिंग, बीमा फिलेटली कैश ऑन डिलीवरी, पार्सल एवं प्रीमियम सेवाओं के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट और रोजगार पंजीकरण तक सभी कार्य आधुनिकतम तकनीकी सेवाओं के साथ डाकघरों में हो रहे हैं।

इस अवसर पर परिमंडल के डाक सेवा निदेशक दुष्यंत मुद्गल ने बताया कि कोर सिस्टम इंटीग्रेशन लागू हो जाने के बाद ग्राहकों एवं कर्मचारियों से संबंधित सभी सेवाएं ऑनलाइन पोर्टल पर आ जाएंगी। जैसे ही देश के सभी पोस्टऑफिस कोर सिस्टम पर कार्य करना शुरू कर देंगे, उसी समय से सभी सेवाओं को डाक विभाग की वेबसाइट से जोड़ दिया जाएगा, जिससे ग्राहक घर बैठे बुकिंग से लेकर वितरण एवं वित्तीय समावेशन जैसे बैंकिंग, जीवन बीमा, एवं फिलैटली से संबंधित सभी उत्पाद सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इससे विभाग के आंतरिक कार्यों भर्ती प्रक्रिया, रोस्टर प्रक्रिया, स्थानांतरण, अवकाश आदि में पारदर्शिता आएगी। साथ ही ग्राहकों के बुकिंग से लेकर वितरण तक सभी कार्य ऑनलाइन होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे