नई दिल्ली में नेताजी को समर्पित संग्रहालय बनाएगी सरकार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 5:32 PM (IST)

नई दिल्ली। संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि सरकार नई दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पूर्ण रूप से समर्पित एक संग्रहालय का निर्माण कराने की योजना बना रही है।

महेश शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "नेताजी पर राष्ट्रीय राजधानी में बहुत कम चीजें देखने को मिलती हैं। इसलिए, हमने एक संग्रहालय का निर्माण कराने का फैसला किया है, जो नागरिकों को स्वतंत्रता सेनानी के जीवन से जुड़ी और ज्यादा जानकारी प्रदान करेगा।"

मंत्री ने कहा कि मंत्रालय दिल्ली में एक जगह की तलाश कर रहा है और खाली हॉल आवंटित करने को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से वार्ता कर रहा है, जिसे संग्रहालय में तब्दील किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, "अन्यथा, हमारे पास इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 24 एकड़ जमीन है। हम संग्रहालय के निर्माण के लिए भूमि के कुछ हिस्से को उपयोग में लाने की योजना बना रहे हैं।"

इसके अलावा, मंत्रालय ने लाल किले में सुभाष चंद्र बोस पर एक प्रदर्शनी आयोजित करने की पहल भी की है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे