अमेरिका, इजरायल ने पहली विदेश नीति वार्ता की

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 3:52 PM (IST)

वाशिंगटन। अमेरिका और इजरायल ने साझा हित वाले क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए अपनी पहली विदेश नीति वार्ता आयोजित की। बयान के अनुसार, सोमवार को हुए संवाद में अफ्रीका में विकास, अर्थव्यवस्था और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के अवसरों, एशिया प्रशांत क्षेत्र और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अमेरिकम स्टेट्स का अमेरिकास (उत्तर व दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप क्षेत्र) के साथ साझा लाभों को हासिल करने के तरीके पर बात करना शामिल रहा।

इस संवाद में डिजिटल कूटनीति व अनुसंधान और सोशल मीडिया प्रौद्योगिकी में हाल के विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। इस बैठक में अमेरिका के राजनीतिक मामलों के अंडर सेक्रेटरी थॉमस शैनन और इजरायली विदेश मंत्रालय के महानिदेशक युवल रोतेम शामिल हुए। इस दौरान दोनों पक्षों ने वॉशिंगटन और जेरूशलम में नियमित आधार पर बातचीत जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे