लेहमन ने कहा, वार्नर बतौर कप्तान खेलना चाहते हैं इसलिए...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018, 11:43 AM (IST)

मेलबोर्न। त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान डेविड वार्नर को शुक्रवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 मैच से पहले आराम दिया गया है। वार्नर के अलावा बाकी ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 मैच खेलने के लिए मंगलवार को न्यूजीलैंड रवाना होगी।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमन के हवाले से बताया, हम वार्नर को एलन बॉर्डर मेडल समारोह के बाद कुछ दिनों के लिए अपने घर जाने दे रहे हैं। वे मैच से एक दिन पहले टीम से जुड़ेंगे। लेहमन ने कहा कि उन्हें घर पर कुछ समय दीजिए।

जब ऐसा कार्यक्रम हो तो ऐसा करना एक चुनौती होती है लेकिन वार्नर एक कप्तान के रूप में खेलना चाहते हैं। इसलिए हम उन्हें कुछ दिनों का आराम दे रहे हैं और वे मैच से एक दिन पहले आकर खेल सकते हैं। वार्नर को स्टीवन स्मिथ की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के बाद आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय श्रृंखला के तीनों मैच में जीत दर्ज की और वह दूसरे दौर के मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड जाएगा। इंग्लैंड त्रिकोणीय श्रृंखला में तीसरी टीम है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। 31 वर्षीय वार्नर के 71 टेस्ट में 6146, 106 वनडे में 4343 और 68 टी20 मुकाबलों में 1708 रन हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...