कैप्टन ने रक्षामंत्री से जंगी नायकों के जीवन पर फिल्में बनाने की मंजूरी सरल करने को कहा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 7:50 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि वह जंग और जंगी नायकों के जीवन पर फिल्मों की शूटिंग के लिए ज़रूरी स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल और तेज करने के लिए रक्षा मंत्री से अपील करेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज निर्माता -निर्देशक जे.पी. दत्ता को यह भरोसा दिया जिन्होंने आज अपनी आगे वाली फि़ल्म ‘पल्टन’ की टीम के साथ यहाँ मुख्यमंत्री से मुलाकात की । यह फि़ल्म नत्थू ला (सिक्कम) में 1967 में भारत -चीन दरमियान ‘टकराव आसपास केंद्रित है। दत्ता जो इस समय पर पंजाब में फि़ल्म की शूटिंग कर रहे हैं, ने कहा कि फि़ल्म निर्माताओं को कई बंदिशों का सामना करना पड़ता है क्योकि रक्षा आधारित फि़ल्म बनाने के लिए कई तरह की स्वीकृतियों की ज़रूरत पड़ती है । दत्ता ने कहा कि इससे बहुत देरी होती है और यह कारण फि़ल्म निर्माताओं को ऐसीं फिल्में बनाने से रोकते हैं ।

फि़ल्म निर्माताओं की चिंता सांझी करते मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले को रक्षा मंत्री के पास उठाएंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह जो ख़ुद फ़ौज में सेवा निभा चुके हैं और फ़ौजी इतिहासकार भी हैं, ने कहा कि ऐसी फिल्में रक्षा सेनाओं के हित में हैं जो नौजवानों को फ़ौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने में सहायक हो सकतीं हैं। दत्ता ने फि़ल्म उद्योग को राष्ट्रीय अवार्ड विजेता ‘बार्डर’जैसी जंग आधारित बेहतरीन फिल्में दीं हैं। दत्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें और उन की टीम की दोपहर के भोजन के लिए मेज़बानी करने के लिए धन्यवाद किया।

दत्ता के साथ फि़ल्म अदाकार सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, सोनल चौहान, मोनिका गिल, गौतम, निधी दत्ता, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और हर्षवर्धन राणे उपस्थित थे ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चण्डीगढ़। विजीलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध चल रही मुहिम दौरान फूल -1 और 2 जि़ला बठिंडा में तैनात एक पटवारी और उसके सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।

इस सबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी गुरजीत सिंह, माल हलका फूल -1और 2, बठिंडा और उसके सहायक जसविन्दर सिंह को शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह, निवासी फूल टाऊन, जि़ला बठिंडा की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त पटवारी और उसका सहायक उस के पिता की मौत के बाद ज़मीन का इंतकाल उस के नाम पर दजऱ् करने बदले 14000 रुपए की माँग कर रहा है और सौदा 12000 रुपए में तय हुआ है।

विजीलैंस द्वारा पड़ताल उपरांत उक्त पटवारी और उसके सहायक को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 12000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगामी वाली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे