कागज के 12 हज़ार 51 दिलों की शृंखला ‘वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स’ में दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 7:42 PM (IST)

जयपुर। ‘डाटर्स आर प्रीसियस’ अभियान के तहत कागज के 12 हज़ार 51 दिलों की 1084.5 मीटर लम्बी शृंखला बनाकर हजारों स्कूली बच्चों के मार्मिक संदेशों के साथ बेटियों को बचाने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि 2 फरवरी को राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ एवं स्वयंसेवी संस्था पुष्प संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 2 फरवरी को यूथ हास्टल प्रांगण में यह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

उन्होंने बताया कि राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश में लगातार डिकाय आपरेशन कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर डाटर्स आर प्रीसियस अभियान आयोजित कर युवाओं को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज में बेटा-बेटी में भेदभाव एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कलंक को दूर करने में जागरुकता की महती भूमिका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे