राजस्थान बजट 2018 : CM राजे ने पुलिस, विधि व न्याय विभाग में की कई घोषणाएं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 4:32 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने सोमवार को साल 2018 का बजट पेश किया। इस बजट में मुख्यमंत्री राजे ने राज्य की पुलिस को हाईटेक पुलिस बनाने का ऐलान करते हुए पुलिस महकमे के लिए कई घोषणाएं भी की । वहीं विधि व न्याय विभाग में भी एडीआर सेंटर्स के नए भवनों के साथ ही नई अदालतें खोलने के लिए घोषणा की ।
गृह विभाग की घोषणाएं...

— जयपुर में द सरदार पटेल ग्‍लोबल सेंटर फॉर सिक्‍योरिटी, काउंटर टेररिज्‍म एंड एंटी इनसरजेंसी की स्थापना पर 91 करोड़ 66 लाख रूपये का व्यय.

— पुलिस बेडे को 210 नये वाहनों की खरीद के लिए 7 करोड़ 10 लाख रूपये.

— नई मेवाड़ भील कोर बटालियन की स्थापना के लिए 110 करोडऋ 73लाख रूपये का व्यय.

— नई मेवाड़ भील कोर बटालियन में 1 हजार 161 कांस्टेबल्स की भर्ती.

— पुलिस विभाग के लिए प्रशासनिक व आवासीय भवनों के निर्माण पर 164 करोड़ रूपये व्यय.

— पुलिसकर्मियों का मासिक मैस भत्ता बढ़ाया.

— कांस्टेबल ,हैड कांस्टेबल का मैस भत्ता 1600 रूपये से बढ़ाकर 2 हजार प्रतिमाह.

— सहायक उपनिरीक्षक ,उपनिरीक्षक व निरीक्षक का मैस भत्ता 1600 रूपये से बढ़ाकर 2 हजार प्रतिमाह.

विधि व न्याय विभाग की घोषणाएं ...
— जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर में 10 करोड़ 81 लाख की लागत से एडीआर सेंटर्स का नवीन भवन बनाया जाएगा.

— वर्ष 2018 — 2019 में 35 नवीन न्यायालय खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे