सवर्ण आरक्षण की मांग, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किया विधानसभा का घेराव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 4:13 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर सवर्ण आरक्षण की मांग उठने लगी है। सवर्ण आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने विधानसभा का घेराव किया।

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले कार्यकर्ता बाईस गोदाम पर पहुॅचे। जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा कूच करने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए रोक दिया । उत्तेजित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की अनुमति होने की जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद कार्यकर्ता ज्योति नगर टी पॉइट पर पहुॅचे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। समझाइश के बाद प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर सवर्णों को जल्द आरक्षण देने की मांग रखी।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव सूरज पाल अमू ने कहा कि राज्य सरकार सवर्ण आरक्षण के प्रति गंभीर नहीं है ,जब कि इससे पहले दोनों पक्षों की बीच हुई वार्ता में सरकार ने इसके लिए भरोसा दिलाया था ऐसे में उन्होेंने मांग नहीं मानने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे