मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ ने विधानसभा पर दिया धरना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 4:09 PM (IST)

जयपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ और राजस्थान संविदा सहायक रेडियोग्राफर कार्मिक संघ ने विधानसभा पर धरना दिया।

प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कर्मचारी ज्योति नगर टी पांइट पर पहुॅचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ के अध्यक्ष गोविंद नारायण सोनी ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लैब टैक्निशियन और लैब सहायक के तौर पर काम कर रहे है। लेकिन सरकार नियमित सेवाओं के भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं कर रही है।

दूसरी ओर राजस्थान संविदा सहायक रेडियोग्राफर कार्मिक संघ ने भी सरकार से संविदा पर कार्यरत सहायक रेडियोग्राफर को स्थाई नियुक्ति देने की मांग की है। मांगें नहीं माने जाने पर सभी कर्मचारी संयुक्त बैठक कर आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे