मुख्यमंत्री ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा, मानेदय बढ़ाया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 2:37 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6 हजार, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 4500 रुपये, सहायिका को 3500, साथिन को 3300 रुपये और आशा सहयोगिनी को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इससे प्रदेश की 1 लाख 84 हजार महिला मानदेयकर्मी लाभान्वित होगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मानदेयकर्मियों के देय अंशदान को समाप्त करने की घोषणा की है। अब बीमा योजना के प्रीमियम की शत-प्रतिशत राशि राज्य सरकारी की तरफ से वहन की जाएगी। इसके साथ ही बाल विकास परियोजनाओं में नियोजित करने के लिए 1 हजार नर्सरी ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 से 45 वर्ष तक की ग्रामीण बालिकाओं और महिलाओं के लिए सेेनेटरी पैड वितरण के लिए 76 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे