इंग्लिश प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने लेस्टर को 5-1 से धोया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018, 2:06 PM (IST)

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 27वें दौर के मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब ने स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो के चार गोलों की बदौलत लेस्टर सिटी को 5-1 से करारी शिकस्त दी। एगुएरो ने मैनचेस्टर सिटी के लिए 48वें, 53वें, 77वें और 90वें मिनट में गोल किए। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इतिहाद स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पहला गोल मैनचेस्टर सिटी की ओर से रहीम स्टर्लिन्ग ने तीसरे मिनट में किया।

इसके बाद, पहले हाफ में 24वें मिनट में जेमी वार्डी ने गोल दागकर मेहमान टीम को 1-1 की बराबरी पर दिला दी। दूसरे हाफ में मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो ने अपना जलवा बिखेरा। मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर ने जहां 71 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा वहीं एगुएरो ने एक के बाद एक चार गोल दागकर मैनचेस्टर सिटी की 5-1 से जीत सुनिश्चित की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लिवरपूल ने साउथम्प्टन को 2-0 से हराया

साउथम्प्टन।
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 27वें दौर के मुकाबले में लिवरपूल ने रविवार को साउथम्प्टन को 2-0 से मात दी। इस जीत के बाद लिवरपूल अंकतालिका में 54 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। दूसरे पायदान पर काबिज मैनचेस्टर युनाइटेड के 27 मैचों में 56 अंक हैं। मैच में शुरू से ही लिवरपूल ने मेजबान साउथेम्प्टन पर दवाब बनाए रखा और छठे मिनट में स्ट्राइकर रॉबटरे फिरमिनो ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

यह इस सत्र में फिरमिनो का 20वां गोल था। मेजबान टीम ने वापसी को कोशिशें तेज कर दीं लेकिन वह लिवरपूल के गोलकीपर सिमोन मिनोले को परेशान नहीं कर सके। पहला खत्म होने से पहले 42वें मिनट में मोहम्मद सलाह ने मैच का दूसरा और इस सत्र का अपना 29वां गोल दाग कर मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मैच के दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...