Happy promise day वादा कर लें साजना...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 फ़रवरी 2018, 12:58 PM (IST)

प्रोमिस डे यानि वादा करने का दिन। आज के दिन को वेंलेटाइन डे में खास जगह दी जाती है। आज प्यार करने वाले एक-दूसरे का कोई खास वादा देते हैं। यहां ये जरूर जाने लें कि वादा करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल उसे निभाने का भी प्रयास करें। बल्कि वही वादा करें, जिसे आप निभा सकें। प्यार को हमेशा देखभाल, ध्यान और अटूट वजन की आवश्यकता होती है और रहेगी भी। प्रॉमिस डे वचन दिवस इसी कारण से मनाया जाता है कि हर कोई एकदूसरे से सच्चा प्यार करता रहे। एकदूसरे से दिल से अपने प्यार के लिए कसम खाने से जीवन में संतुष्टि मिलती है और रिश्ता मजबूत बनता है। प्रॉमिस डे 11 फरवरी को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन लगभग उसी आयु वर्ग के लोगों द्वारा मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नए वादे करने से पहले पुराने वादों की लिस्ट तैयार कर लें। जिससे आपका पार्टनर आपकी बातों को और तव्वजों देने लगे।

ये भी पढ़ें - ‘खास दिन’ खूबसूरत दिखने के लिए करें यह आसान उपाय

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो अपनी शादी के समय किए हर वादे को याद कों और उन्हें निभाने की कोशिश करें। आप चाहें तो अपनी पत्नी के साथ अपनी शादी का एल्बम देंखें। इससे वो सारे वादें खुद-ब-खुद याद आ जायेंगे और आप एक-दूसरे को करीब महसूस करेंगे।

ये भी पढ़ें - ये है इंडिया के सबसे रोमांटिक बीच रिसोर्ट

बडे-बडे वादे करने से बचें। इसकी बजाय छोटी-छोटी बातों पर प्यारे-प्यारे वादे अपने प्यार के साथ करें। इससे आपकी केयर उन्हें समझ आयेगी।

ये भी पढ़ें - Girlfriend बनाने के कारगर Tips...

अगर आप गर्लफे्रंड के साथ ये खास दिन बिताने की सोच रहे हैं तो प्रोमिस को सीधा और सच्चा बनायं, जिससे आप के लिए उन्हें निभाना मुश्किल ना हो।

ये भी पढ़ें - स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज