राजनीतिक चश्मा हटाए विपक्ष, दिखने लगेगा विकास - मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 फ़रवरी 2018, 7:30 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पिछले चार साल में राजस्थान में हुए विकास को देखने के लिए विपक्ष अपना राजनीतिक चश्मा हटाए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें राजस्थान पहले पायदान पर खड़ा है, लेकिन अफसोस की बात है कि विपक्ष को यह सब दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि हमने सुशासन, सुराज और सेवा का जो संकल्प लिया है, उस पर मरते दम तक कायम रहेंगे और प्रदेश को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाएंगे।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण, भामाशाह योजना, ई-मित्र केंद्रों की स्थापना, देश में सबसे अधिक शहरों के बीच हवाई सेवा, अन्नपूर्णा भण्डारों की स्थापना के नवाचार सहित कई क्षेत्रों में राजस्थान अव्वल है, लेकिन विपक्ष को यह सब तब दिखाई देगा जब वे अपना राजनीतिक चश्मा हटाएंगे।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष से कहा कि आपका हर कदम सत्ता की लालसा से प्रेरित है। सत्ता के लिए चुनाव लड़ने की कला आप से बेहतर कौन जानता है, तभी तो आप 50 साल तक सत्ता पर काबिज रहे। आपने महापुरूषों के नाम का उपयोग केवल सत्ता प्राप्ति के लिए किया। उनके बताए रास्तों पर आप कभी नहीं चले। महात्मा गांधी का नाम तो लिया, लेकिन कभी स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया। सरदार पटेल की स्तुति तो की, लेकिन देश में इमरजेंसी लगा दी। जनता को वोट बैंक में बांट कर उसे ताकतवर बनाने की जगह कमजोर कर दिया। इतना ही नहीं वोटों की खातिर आपने भाई-भाई को भी लड़वा दिया। इसीलिए आपको सत्ता में बने रहना आता है और हमें लगन के साथ सेवा करना।
सीएम राजे ने कहा कि विपक्ष ने केवल गांधीजी के नाम का इस्तेमाल किया, जबकि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का बीड़ा उठाकर दी। आज प्रदेश की 92 प्रतिशत ग्राम पंचायतें तथा 86 प्रतिशत नगरीय निकाय ओडीएफ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आपके नेता स्व. राजीव गांधी जो करना चाहते थे, वो भी आपकी जगह हमने करके दिखाया। वो कहते थे कि एक रूपए में से सिर्फ 15 पैसे ही गरीबों तक पहुंचते हैं। हमने प्रदेश को भामाशाह योजना दी, जिसके माध्यम से बिना किसी लीकेज के पूरा पैसा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना में 5 करोड़ 56 लाख लोगों का नामांकन किया जा चुका है। इस योजना में 35 हजार करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसी प्रकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में भी एक हजार 71 करोड़ रूपये खर्च कर प्रदेशवासियों को राहत पहुंचायी गई है। साथ ही मुफ्त दवा योजना को भी हमने यथावत रखते हुए इसमें कोई कमी नहीं की है।

देश में सबसे अधिक ई-मित्र राजस्थान में


मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के करीब 20 प्रतिशत ई-मित्र यानी देश में सर्वाधिक राजस्थान में स्थापित किए गए हैं, जिन पर 400 तरह की सर्विसेज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा पिछली सरकार के समय राजस्थान शिक्षा में 26वें पायदान पर था, हम शिक्षा की स्थिति में सुधार करते हुए इसे अब तीसरे स्थान पर लेकर आए हैं। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अन्नपूर्णा रसोई शुरू की जा रही हैं, जहां लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिल रहा है। हमने न्याय आपके द्वार अभियान चलाकर ढाई साल में करीब एक करोड़ राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। राजश्री योजना में 250 करोड़ रूपए खर्च कर 8.13 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है।

आपने पत्थर लगाए, हमने काम कराए
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ने चुनावी लाभ के लिए जाते-जाते 51 हजार करोड़ रूपए के पत्थर प्रदेशभर में लगा दिए। हमारी सरकार ने इन पत्थरों का सम्मान किया और काम शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि आपने बिना किसी योजना और बजट के पचपदरा में रिफाइनरी का पत्थर लगा दिया। हमने हमारा राजधर्म पहचाना और जनता के हित को सर्वोपरि रखते हुए इस गेम चेंजिंग प्रोजेक्ट को धरातल पर लेकर आए।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे