मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत स्कूलों में बनवाए जाएंगे कमरे : देवनानी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 फ़रवरी 2018, 5:44 PM (IST)

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत विधायक एवं सांसद कोष से 40 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत सरकार के योगदान को मिलाकर ग्राम पंचायत खोड़ा एवं डबलीवास कुतुब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरों का निर्माण करवाएंगे एवं इस विषय में केंद्र सरकार को पत्र भेजा जा रहा है।

देवनानी ने शुक्रवार को शून्यकाल में इस विषय में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने 15 हजार 552 कार्यों की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के फण्ड से एवं नाबार्ड आदि की सहायता से प्रदेश में कुल 2 हजार 898 करोड़ के काम किए जा रहे हैं। राज्य सरकार केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजती है और कभी धन के अभाव में कुछ प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो पाते। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने 5 हजार 500 विद्यालय क्रमोन्नत किए हैं, जिसमें कमरों की आवश्यकता बढ़ी है। अब धीरे-धीरे कमरों की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खोड़ा एवं डबलीवास कुतुब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरों की मांग करवाने के विषय में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पूर्व में पत्र भेजा था। इस वर्ष पुनः ग्राम पंचायत खोड़ा के लिए 54.9 लाख का एवं डबलीवास कुतुब के लिए 44.1 लाख का प्रस्ताव बनाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे