ओपन स्कूल और प्राइवेट छात्र नहीं दे सकेंगे नीट, अधिकतम उम्र 25 साल तय

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 फ़रवरी 2018, 4:50 PM (IST)

कोटा/जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट) का एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है। एडमिशन के मुताबिक अब नीट में 25 साल से अधिक उम्र के छात्र शामिल नहीं होंगे। वहीं, ओपन स्कूल और प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी नीट के लिए एलिजिबल नहीं माना गया है। एडिशनल बॉयोलॉजी से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स को भी परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। पहली बार आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मेडिकल कॉलेज की 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटे से एडमिशन मिल पाएगा। फॉर्म 9 मार्च तक भरे जाएंगे और टेस्ट 6 मई को होगा। ओपन स्कूल और प्राइवेट स्टूडेंट्स अब इस नोटिफिकेशन को कोर्ट में चैलेंज कर सकते हैं।

सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नीट के लिए उम्र सीमा 17 से 25 साल के बीच रखी गई है। ओपन स्कूल, प्राइवेट स्टूडेंट्स और एडिशनल बॉयोलॉजी से 12वीं की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट मेडिकल एंट्रेस एग्जाम नहीं दे सकेंगे। बोर्ड के करियर काउंसलर के मुताबिक, नीट के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही 10वीं क्लास और आधार कार्ड की जानकारियां नहीं मिल रही है तो स्टूडेंट्स को इसमें करेक्शन करवाना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे