म्यूजिकइन द पार्क में उस्ताद शाहिद परवेज के सितार से निकलेंगे सतरंगी सुर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 फ़रवरी 2018, 4:24 PM (IST)

जयपुर। पर्यटन विभाग राजस्थान, स्पिक मैके और जयपुर विकास प्राधिकारण के तत्वावधान में यहां सेन्ट्रल पार्क में शनिवार को होने वाले ‘म्यूजिक इन द पार्क’ में इटावा घराने से ताल्लुक रखने वाले उस्ताद शाहिद परवेज सितार से श्रोताओं को झंकृत करेंगे, वहीं उनके साथ तबले पर उस्ताद नियाजु खान के शागिर्द उस्ताद अकरम खां संगत करेंगे। म्यूजिकइन द पार्क में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी एवं अलर्ट के लिए मोबाइल से 9413979070 पर एसएमएस भेजा जा सकता है।

विरासत में मिला है सितार वादन

गौरतलब है कि उस्ताद शाहिद परवेज खान को सितार वादन विरासत में मिला है। यह उनकी सातवीं पीढ़ी है, जो इस प्रसिद्ध भारतीय वाद्य यंत्र पर साधनारत है। उन्हें सितार का प्रशिक्षण अपने पिता उस्ताद अजीज खां साहब से मिला।

इस बारे में उस्ताद शाहिद परवेज खान ने कुछ दिनों पूर्व एक साक्षात्कार में कहा था ’भले ही, दुनिया आंखों से संगीत सुन रही हो, कभी न कभी कान भी तो जागेंगे। लोग कहते हैं कि शास्त्रीय संगीत जमाने के साथ तालमेल नहीं बिठा पाता है, इसलिए लोगों का साथ छूट रहा है। मेरा मानना है कि शास्त्रीय संगीत हर पल जमाने के साथ है और जमाना बदलता है तो यह भी बदल जाता है। मैं संगीत के इटावा घराने से हूं। संगीत की सेवा में अपना जीवन अर्पित करने वाले परिवार की मैं सातवीं पीढ़ी हूं। मेरी जड़ें मुगल शासक अकबर के नवरत्न तानसेन तक जाती हैं। मेरे दादा उस्ताद वाहिद खान थे और मेरे अब्बा उस्ताद अजीज खान।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे