ग्राम चिकारणा में बाइपास निर्माण पर निर्णय सात दिन में--सानिवि मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 09 फ़रवरी 2018, 3:21 PM (IST)

जयपुर/ चित्तौड़गढ़ । सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने विधानसभा में शुक्रवार को कहा है कि जिला चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ से निम्बाहेडा सड़क पर ग्राम चिकारणा में बाइपास के निर्माण पर मूल पत्रावली का अध्ययन कर लोकहित में सात दिवस में शीध्र ही निर्णय लिया जाएगा।
खान ने शून्यकाल में पर्ची से उठाए इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस सड़क का काम वर्ष 2010 में पूरा हो चुका था। उस समय इस सड़क परियोजना की मूल डीपीआर में ग्राम चिकारडा के साथ ही मिनाना एवं डोडिया गांव में भी बाइपास का निर्माण किया जाना था। लेकिन तत्कालीन सानिवि मंत्री के दौरे के बाद इन तीनों ही बाइपास का निर्माण आधिकारिक रूप से निरस्त कर दिया गया। खान ने कहा कि यह मामला चार वर्ष में पहली बार संज्ञान में आया है और मूल पत्रावली मंगाकर अध्ययन किया जाएगा और लोकहित में आवश्यक होने पर इसके निर्माण पर शीध्र निर्णय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे