किसानों की समस्याओं को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से मिले प्रदेश के 7 सांसद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 फ़रवरी 2018, 4:42 PM (IST)

कोटा। कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला एवं राजस्थान के 7 सांसदों ने गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर किसानों के खेतों में जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी देने के साथ ही महात्मा गाॅधी नरेगा योजनांर्गत तार-बाडा करवाने की योजना को अनुमत करने का आग्रह किया है।

कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, भीलवाड़ा सांसद सुभाषचंद बहेडिया, बाॅसवाड़ा सांसद मानशंकर निनमा, बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम, राजसमंद सांसद हरिआम राठौर, चूरू सांसद रामसिंह कस्वां ने केन्द्रीय मंत्री को कहा कि नदियों एवं वन क्षेत्रों के समीप स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीवों यथा रोजड़ा, हिरण, नील गाय, सांभर इत्यादि जानवारों की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हो जाने से इन जानवारों के झुंड खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इससे कृृषकों की फसल चैपट हो जाती हैं एवं काफी नुकसान होता है। गरीब किसान अपने खेतों में बहुत मेहनत एवं धन खर्च करके फसल उगाते हैं। किन्तु उक्त जानवराें द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने से गरीब किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाता है।

इस समस्या के समाधान हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पात्र कृषकों के खेतों की तार-बाड़ा फेन्सिंग कार्य करवाए जाएं तो उन्हें इस परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी।सांसदो ने कहा कि किसानो की यह समस्या इतनी बडी है कि इसके लिऐ किसानों को रातभर खेतों मे जगकर जंगली जानवरोे से फसल की सुरक्षा के लिऐ रातभर खेतो में जागना पड़ता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसदो के दल ने कहा कि व्यक्तिगत लाभार्थी केटेगरी (अपना खेत अपना काम) में आने वाले कृषकों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत तार-बाड़ा फेन्सिंग कार्य को अनुमत कार्यों की श्रेणी में अधिसूचित करवा दिया जाऐ तो छोटे एवं सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा। सांसदो ने कहा कि इसके लिऐ आवश्यक हो तो कृषि एवं वन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर इस समस्या के स्थाई समाधान करवाया जाए। सांसदो की बात को केन्द्रीय मंत्री तोमर ने गंभीरता से सुनते हुऐ आश्वस्त किया कि किसानों के प्रति सरकार संवेदनशील है,किसानो की इस समस्या का जल्द ही सकारात्मक समाधान निकाला जाऐगा।

फोटो केप्सन- किसानो की फसलों को जंगली जानवरों से बचाव हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाने के लिऐ दिल्ली मे केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात करते हुऐ कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला राजस्थान के 7 सांसदों के साथ चर्चा करते हुए।

ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!