घरेलू उपाय: सदा जवां और खूबसूरती के लिए....

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 फ़रवरी 2018, 3:15 PM (IST)

अगर आप खूबसूरत रूप-रंग पाने की इच्छा रखते हैं...क्या आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा नितांत सुंदर दमकती हुई हो, तो खुश हो जाइये क्योंकि हम बताएंगे कि कैसे अपनी त्वचा का पालनपोषण करें और इसे कैसे सुरक्षित रखें ताकि यह बिलकुल वैसी ही तारो-ताजा लगे जैसे आप सुबह आईन में देखते हैं, हसीनाओं की तरह सुंदर व बेदाग दिखें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एक चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच खीरे का रस और थोडी-सी शुद्ध बेन्जोइन, इन तीनों को ठीक से मिलाकर इससे चेहरा साफ करें। यह घोल चेहरे की सफाई के साथ रोमछिद्रों को संकुचित भी करता है।

ये भी पढ़ें - ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त

एक चम्मच सिरके को एक चम्मच पानी में मिलाकर रूई के फाहे से चेहरे पर लगाने से खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - Girlfriend को करें इन बातों से Impress

खुले रोमछिद्रों पर स्ट्रोबेरी का गूदा लगाएं। यह खुले रोमछिद्रों को दूर करने में काफी कारगर साबित होता है।

ये भी पढ़ें - प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स

एक चम्मच मुलतानी मिट्टी एक चम्मच टमाटर का गूदा तथा एक चुटकी फिटकरी इन तीनों को मिलाकर ठीक से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। यह प्रयोग भी खुले रोमछिद्रों की समस्या दूर करता है।

ये भी पढ़ें - पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान