गुरुदासपुर में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 6 क्विंटल बरामद

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 फ़रवरी 2018, 6:27 PM (IST)

गुरदासपुर। पुलिस ने नकली पनीर बनाने वाली एक फैक्टरी का पर्दाफाश कर वहां से लगभग 6 क्विंटल 25 किलोग्राम नकली पनीर बरामद किया है। सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर के इंचार्ज शाम लाल ने बताया कि कुछ दिन पहले हमें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के नकली पनीर बेचा जा रहा है तथा इस नकली पनीर के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इस संबंधी कुछ दिनों से इस नकली पनीर बनाने वालों की तालाश पूरे जोर से की जा रही थी तथा सिटी पुलिस इस संबंधी काफी गुप्त ढंग से काम कर रही थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सारी जानकारी गुप्त ढंग से एकत्र करने पर पता चला कि कृष्णा मंदिर मंडी इलाके के पास एक इमारत में नकली पनीर व खोया बनाने का काम चल रहा है तथा इस इमारत का मालिक तो पठानकोट रहता है और उसके कर्मचारी यहां पर यह अवैध धंधा करते है। इस संबंधी उन्होंने सिटी पुलिस स्टेशन मे तैनात सहायक सब इन्पेक्टर रजिन्द्र कुमार तथा बनारसी दास सहित पुलिस फोर्स के साथ इस नकली पनीर व खोया बनाने वाली फैक्टी पर छापामारी की। मौके पर तीन कर्मचारी नकली पनीर बनाते हुए पकड़े गए तथा लगभग 6 किवंटल 25 किलोग्राम नकली पनीर मौके पर से बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे