एबी, फाफ और कॉक की चोट को लेकर कागिसो रबाडा ने कहा...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 फ़रवरी 2018, 2:39 PM (IST)

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में भले ही दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती, लेकिन उसे काफी जोर आया। अब छह मैच की वनडे सीरीज में भी उसकी हालत खस्ता हो रही है। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में खराब प्रदर्शन कर शुरुआती दोनों वनडे हार चुका है। वह तीसरे वनडे में वापसी के लिए बेकरार है।

दाएं हाथ के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का मानना है कि उनकी टीम अभी सीरीज से बाहर नहीं हुई है। रबाडा ने कहा कि कुछ दिक्कतें हैं, लेकिन बहुत नहीं। कई बार आप खराब खेलते हैं तो लगता है कि बहुत सारी परेशानियां हैं। नाकामी तो मिलेगी ही और बार-बार मिलेगी। यह जरूरी है कि हम सही मानसिकता के साथ उतरें। खेल में कुछ भी हो सकता है।

हमें लय हासिल करनी होगी। हम सीरीज से अभी बाहर नहीं हुए हैं। हम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जो स्वीकार्य नहीं है। भारतीय टीम मजबूत है। उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। मुझे पता है कि हम सभी मैच अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं, लेकिन भारत ज्यादा अच्छा खेल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रबाडा ने कहा कि हमने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन हम वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से फॉर्म में नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही लय हासिल करेंगे। दक्षिण अफ्रीका को तीन स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक की कमी खलेगी, जो चोट के कारण बाहर है। रबाडा ने कहा कि यह एक मसला है, लेकिन इस कारण दूसरे खिलाडिय़ों को मौका मिला है। 22 वर्षीय रबाडा ने 26 टेस्ट में 120, 45 वनडे में 71 और 16 टी20 में 22 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी