घरेलू उपचार: अपनी त्वचा की दमक दुबारा पाइए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 फ़रवरी 2018, 4:21 PM (IST)

समय त्वचा से उसकी चमक-दमक छीन कर उसे बेजान और मुर्झाई बना देता है। इसलिए नेचुरल देखभाल से आप अपनी त्वचा में मुर्झायापन हटाए और बढती उम्र की निशानियों को हल्का करे और त्वचा में डाले नई जान, ताकि त्वचा में जागे जवानी की दमक दुबरारा।इसके लिए कहीं नहीं जाना। बस हमारी रसोईघर में ही छुपा है यह खजाना। हम सभी के रसोईघर में कई ऐसे मसाले, सब्जियां और फल होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ सौंदर्य की दृष्टि से भी लाभकारी होते हैं। बस जरूरत है तो अपने सौंदर्य के लिए गुणकारी उन चीजों को पहचानने की। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आसानी से तैयार होने वाले कुछ बेहतरीन घरेलू सौंदर्य प्रसाधनों की जानकारी...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हर्बल स्किन केयर रेंज इस नजर से अच्छा ऑप्शन है। ऑयली त्वचा है, तो नींबू, चंदन या पोदीनायुक्त किसी क्रीम का इस्तेमाल करें। शुष्क त्वचा है, तो बादाम, ऑलिव, कोका या शिया बटर युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें - कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये

चमकदार और स्वस्थ त्वचा के लिए कुछ घरेलू उपचार आजमाएं। सामान्य त्वचा वाली महिलाएं एवोकैडो, शहद, कच्चे दूध, खीरे के रस युक्त फेस पैक का हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती है।

ये भी पढ़ें - खुश रहना है तो रोजाना आठ बार...

मेथी के पत्ते पीसकर यदि चेहरे पर मले जाएं तो इससे चेहरे के दाग-धब्बे मिट जाते हैं। इसके प्रयोग से त्वचा का सूखापन भी मिटता है तथा झुर्रियां भी दूर होने लगती हैं। पत्ते की जगह दाना मेथी को दूध में पीसकर लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - लड़कियां भी ताकती हैं, लडकियों को, क्यों!

एक टमाटर को पीसकर उसका गुदा एक कटोरी में निकाले। अब इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर दोनों को अच्छे से मिक्स करें। यह पैक आपकी त्वचा की कुदरती चमक को बखूबी निखारता है।

ये भी पढ़ें - घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा