तीसरा वनडे : केपटाउन में 50-50 है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, ऐसे रहे पिछले 5 मैच

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 फ़रवरी 2018, 3:47 PM (IST)

राजेश कुमार माथुर. नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया छह मैच की वनडे सीरीज में वापसी करने में सफल रही है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारत ने डरबन में खेला गया पहला वनडे 27 गेंदें रहते 6 विकेट से और सेंचुरियन में हुए दूसरे वनडे को 177 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता था। अब तीसरा वनडे 7 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का वनडे में 50-50 का रिकॉर्ड है।

उसने यहां चार में से दो वनडे जीते और दो हारे हैं। टीम इंडिया जीत दर्ज कर अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका का सफलता प्रतिशत 84.84 है। मेजबान टीम 33 वनडे में से 28 जीतने में सफल रही, जबकि 5 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

आईए अब देखें केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए पिछले 5 वनडे :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 7 फरवरी 2017
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 367/5 रन
श्रीलंका : 48.1 ओवर में 327 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 40 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : फाफ डु प्लेसिस (185 रन)


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

2

कब : 12 अक्टूबर 2016
दक्षिण अफ्रीका : 50 ओवर में 327/8 रन
ऑस्ट्रेलिया : 48.2 ओवर में 296 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 31 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : डेविड वार्नर (173 रन)


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

3

कब : 14 फरवरी 2016
इंग्लैंड : 45 ओवर में 236 रन
दक्षिण अफ्रीका : 44 ओवर में 237/5 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 36 गेंदों पहले 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : एबी डिविलियर्स (नाबाद 101 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

4

कब : 24 नवंबर 2013
पाकिस्तान : 50 ओवर में 218/9 रन
दक्षिण अफ्रीका : 48.1 ओवर में 195 रन
नतीजा : पाकिस्तान 23 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : अनवर अली (नाबाद 43 रन, 24/2 विकेट)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

5

कब : 18 जनवरी 2011
दक्षिण अफ्रीका : 49.2 ओवर में 220 रन
भारत : 48.2 ओवर में 223/8 रन
नतीजा : भारत 10 गेंदों पहले 2 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : यूसुफ पठान (27/1 विकेट, 59 रन)

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी