डगलस बोलिंगर ने लिया संन्यास, 2010 में थे ICC की दोनों टीमों में

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 फ़रवरी 2018, 12:08 PM (IST)

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डगलस बोलिंगर ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 36 वर्षीय बोलिंगर ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 12 टेस्ट मैच खेले और 25.92 के औसत से 50 विकेट लिए। 28 रन देकर पांच विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।

बोलिंगर ने इसके अलावा कुल 39 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और कुल 62 विकेट हासिल किए। साथ ही वे नौ टी20 मैचों में भी खेले और नौ विकेट लिए। साल 2010 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बोलिंगर ने आईसीसी की सालाना टेस्ट और वनडे टीम में जगह बनाई।

बोलिंगर ने साल 2010 में हुई एशेज सीरीज में अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेला। इसके एक साल बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बोलिंगर हाल ही ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुए टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स टीम के सदस्य थे। उन्होंने अंतिम मैच 23 दिसंबर 2017 को खेला था। वर्ष 2014 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे बोलिंगर का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28/5 विकेट और वनडे में 35/5 विकेट था। वे घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते थे।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...