जोधपुर में जस्टिस मेहता ने देखी 'पद्मावत'

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 फ़रवरी 2018, 11:28 PM (IST)

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता ने सोमवार को जोधपुर में फिल्म ‘पद्मावत’ देखी। इस दौरान शहर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास सत्यम सिनेप्लेक्स में यह फिल्म देखी गई। इस फिल्मको देखने के बाद जस्टिस मेहता मंगलवार को निर्माता संजय लीला भंसाली की उस याचिका पर फैसला सुना सकते हैं, जिसमें उन पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने की अपील की गई है।
प्रदेश के नागौर जिले के डीडवाना में यह एफआईआर इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए इस फिल्म के निर्माता और कलाकारों पर दर्ज कराई गई थी। भंसाली के साथ इस एफआईआर में अभिनेता रणवीरसिंह और अभिनेत्री दीपका पादुकोण को भी आरोपी बनाया गया है। एफआईआर रद्द करवाने को लेकर हाईकोर्ट में दायर निर्माता संजय लीला भंसाली की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे