नियमित देखभाल से स्किन की नमी और चमक को वापस लौटाएं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 फ़रवरी 2018, 4:48 PM (IST)

सर्दियों का मौसम ऐसा सुहाना-सुहाना मौसम है जब आप सुबह गर्म-गर्म चाय की चुस्कियों आनंद लेती हैं। इस मौसम का मजा आपकी स्किन भी ले सकती है, अगर उसकी ठीक प्रकार से देखरेख करें, तो आइये जानते हैं कुछ कारगर टिप्स और नियमित देखभाल से स्किन की खोई हुई नमी और चमक को वापस लौटा सकती हैं। आपको अपनी स्किन को पोषण देने के साथ ही बडे छिद्रों को साफ करने, नमी प्रदान करने और एक्रे से बचाने के लिए अतिरिक्त औयल को कम करने पर ध्यान देना जरूरी है। इसलिए इन टिप्स को अपनाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हमेशा नॉन ग्रीसी मौश्चराइजर यूज करें और एल्कोहॉल फ्री हर्बल टॉनिक से फेस को टोन करें, जो स्किन को स्वास्थ्य और नमी का संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें - घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे

स्किन को दिन कम से कम 2 बार धोएं, लेकिन माइल्ड सोप का केवल एक बार ही प्रयोग करें। वरना तैलीय ग्रंथियां सक्रिया होकर अत्यधिक सीबम बनाने लगेंगी।

ये भी पढ़ें - Girlfriend को करें इन बातों से Impress

नौरम स्किन
ऐसी स्किन कोक्लीनिंग, नरिशिंग और मौश्चराइजिंग की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें - कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं

मिक्स स्किन
ऐसी स्किन को देखभाल करना थोडा मुश्किल होता है, क्योंकि यह तैलीय और रूखी दोनों ही होती है। इन दोनों ही स्थितियों में अलग-अलग ध्यान देना पडता है। फेशियल हिस्से माथा और नाक के लिए औयली ट्रीटमेंट करें और आंखों और गालों के लिए ड्राय स्किन वाला ट्रीटमेंट करें।

ये भी पढ़ें - अब पैरों से पता करें अपनी बीमारी