कमाई नहीं होने पर रोडवेज के बीकानेर डिपो ने बंद की सीकर रूट की एकमात्र बस सेवा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 फ़रवरी 2018, 2:33 PM (IST)

बीकानेर। घाटे से जूझ रही राजस्थान रोडवेज के बीकानेर डिपो ने सीकर रूट पर चल रही बस सर्विस को बंद कर दिया है। यह बस रोडवेज को तय इनकम नहीं दे पा रही थी। घाटे की वजह से बस को बंद किया गया है।

हैरानी की बात यह है कि वाया जसरासर-नापासर होकर सीकर जाने वाली यह एक मात्र बस सर्विस थी। बीकानेर डिपो की कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि सुबह सात बजे रवाना होने वाली यह बस पहले जयपुर तक जाया करती थी। हैड ऑफिस के आदेश के बाद बस को 20 जनवरी से सीकर तक के लिए किया गया। रूट पर लंबे समय से इनकम नहीं जुटा पाने के कारण अब इस रूट की यह बस सर्विस बंद कर दी गई है।

उधर इस रूट पर रोडवेज की एक मात्र बस सर्विस बंद होने से प्राइवेट ऑपरेटर्स की अब मनमानी बढ़ेगी। ऑपरेटर्स यात्रियों से मुंहमांगा किराया वसूलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे