बारां कलेक्टर ने किया उपकारागृह, उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 फ़रवरी 2018, 9:30 PM (IST)

बारां। कलेक्टर डॉ. एसपी सिंह ने जनसुनवाई से पूर्व छबड़ा उपकारागृह का निरीक्षण कर कैदियों को अनुशासन में रहने और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कैदियों से वकील की आवश्यकता एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस पर कैदियों ने बताया कि चालानी गार्ड नहीं होने से पेशी नही हो पा रही है, वकील की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने जेलर को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ कैदियों के शौचालय में टूटी टॉयलेट सीट को बदलवाने, सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं विकास अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय में चुनाव शाखा, विशेष शाखा आदि का अवलोकन करते हुए परिसर को साफ-सुथरा व हरा-भरा रखने के निर्देश दिए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने उपखंड अधिकारी नागर को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने व वसूली के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ. सिंह ने भवन की मरम्मत करवाने, वाहनों को कार्यालय परिसर में व्यवस्थित खड़ा करने आदि निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी