जूमकार के सीईओ ने की आयुक्त रवि जैन से मुलाकात

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 फ़रवरी 2018, 7:32 PM (IST)

जयपुर। नगर निगम जयपुर मुख्यालय में शनिवार को निगम आयुक्त और जेएससीएल सीईओ रवि जैन से जूमकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रेग मोरन ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने जयपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बाइसाइकिलस शेयरिंग स्कीम के बारे में विचार विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि जयपुर स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर जूमकार की पैडल कंपनी ने वॉल सिटी में 30 लोकेशन और 42 पार्किंग तैयार की हैं। यहां पर 300 बाइसाइकिल्स रखी गई हैं। बाइसाइकिल शेयर स्कीम के अंतर्गत इन बाइसाइकिल्स को किराए पर दिया जाएगा।

इन बाइसाइकिल्स में स्मार्ट लॉक, रियल टाइम जीपीएस ट्रैकिंग, सोलर एनर्जी से पावर्ड और बिल्ट इन अलार्म जैसी खासियतें हैं। इन बाइसाइकिल्स को 10 रुपए प्रति घंटे पर किराये पर दिया जाएगा।

आयुक्त रवि जैन ने बताया कि बाइसाइकिल चलाने से पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है और इससे सेहत को भी फायदा होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे