पहला टेस्ट : रनों की बरसात के बीच बांग्लादेश पर भारी श्रीलंका

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 फ़रवरी 2018, 6:15 PM (IST)

चटगांव। यहां जारी दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा भारी हो गया है। शनिवार को खेल के चौथे दिन स्टंप के समय तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 26.5 ओवर में सिर्फ 81 रन की कीमत में तीन विकेट खो दिए थे।

बांग्लादेश अब भी श्रीलंका से 119 रन पीछे है और उसके सात विकेट बचे हैं। मैच के अंतिम दिन उसके सामने हार बचाने की चुनौती रहेगी। तमीम इकबाल, इमरूल कायेस और मुश्फिकुर रहीम पैवेलियन लौट चुके हैं। तमीम ने 62 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 41 रन बनाए।

कायेस 19 और रहीम 2 रन बनाकर चलते बने। पहली पारी में 176 रन बनाने वाले मोमिनुल हक 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। रंगना हेराथ, लक्षण संदाकन व दिलरुवान परेरा ने 1-1 विकेट चटकाया। बांग्लादेश पहली पारी में 513 रन बनाने में सफल रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले आज श्रीलंका ने सुबह अपनी पारी 504/3 रन से आगे बढ़ाई और 199.3 ओवर में 713/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। कुशल मेंडिस (196) व धनंजय डिसिल्वा (173) के बाद रोशेन सिल्वा (109) ने भी शतक जमाया। सिल्वा ने 230 गेंदों पर छह चौके व एक छक्का लगाया। कप्तान दिनेश चांडीमल ने 87, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 62, परेरा ने 32 और हेराथ ने 24 रन का योगदान दिया। तैजुल इस्लाम ने चार और मेहिदी हसन मिराज ने तीन विकेट झटके।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...