सीएसआर समिट में 6 सत्रों में विशेषज्ञ करेंगे मंथन, 11 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 फ़रवरी 2018, 5:49 PM (IST)

जयपुर। राज्य के दूसरे सीएसआर समिट में 11 श्रेणी में पुरस्कारों के लिए 94 कंपनियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। राज्य के उद्योग व कॉर्पोरेट रेस्पांसबिलिटी विभाग की ओर से 6 फरवरी को जयपुर में समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट में सीएसआर पुरस्कार वितरण के साथ ही छह सत्रों में विशेषज्ञ मंथन करेंगे।

दूसरे सीएसआर समिट में 6 सत्रों में सीएसआर से जुड़े विभिन्न विषयों, डिलिवरिंग ऑन बेटर एजुकेशन थ्रो सीएसआर, एंप्रोवरिंग वुमेन थ्रो सीएसआर, मेजरिंग इंपेक्ट्स इन सीएसआर प्रोजेक्ट्स, लिवरेजिंग सीएसआर फॉर बेटर हेल्थ केयर, वाटर कंजर्वेशन थ्रो सीएसआर और क्रिएटिंग लाइवलीहुड अपॉर्च्यूनिटिज थ्रो सीएसआर विषय पर जाने माने विशेषज्ञों का पैनल मंथन करेगा।

सीएसआर सचिव कुंजीलाल मीणा ने बताया कि समिट में विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा प्रदेश में सीएसआर गतिविधियों के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा। दूसरे सीएसआर समिट में 120 सीएसआर कंपनियों के सीएसआर प्रमुख या इन कंपनियों के सीएसआर फाउंडेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे।

आदित्य बिड़ला सेंटर फॉर कम्यूनिटी इनिशिएटिव एंड रूरल डेवलपमेंट आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरपर्सन राजश्री बिड़ला सहित बॉस्क, भारती, वोडाफोन, एचसीएल, क्रिशिल, ल्यूपिन, जूबिलिएंट फाउंडेशन के साथ ही यूनिसेफ के कंट्री हेड सीएसआर समिट में शामिल होंगे। समिट में 205 सीएसआर कंपनियों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों द्वारा पंजीयन करवाया जा चुका है, वहीं 85 एनजीओ द्वारा भी हिस्सा लेने के लिए पंजीयन करवाया गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे